अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के युवा कलेक्टर आदित्य सिंह अपने अनूठे अंदाज से आम लोगों के बीच जमकर लोकप्रिय हो रहे हैं. इसी क्रम में वे आज सुबह बरखेड़ी स्थित निवास से सुबह 5 बजे साइकिल से चंदेरी के लिये निकले,अपने एक सहयोगी के साथ उन्होंने करीब 60 किलोमीटर की यात्रा लगभग तीन घंटे में पूरी की,इस दौरान वह केवल एक बार रुके.
कलेक्टर ने इस यात्रा के दौरान उस स्थान का निरीक्षण किया जहां दो दिनों बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा होना है. अभी तक कलेक्टर दफ्तर खुलने से पहले किसी भी कार्यालय में अचानक निरीक्षण के लिये पहुंच जाते थे. साइकिल से इतनी लंबी यात्रा करके उन्होंने लोगो को हैरत में डाल दिया.
बता दें कि अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह को जिले में आए 1 महीना ही हुआ है और इन्होंने लगभग पूरे जिले भर का निरीक्षण कर लिया है. जिससे अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह अखबारों एवं खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं और जिले भर के लोगों में चर्चा का विषय भी रहते हैं, वहीं जिले भर के लोगों की इनसे और आशा है कि यह जिले में और भी बेहतर अपनी सेवाएं देंगे.