रायसेन. एमपी के रायसेन के सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का लापता हुआ पोता (2) पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने 200 किमी दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार देर रात 3 बजे पुलिस को सफलता मिली।
एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया, बच्चे का अपहरण रिश्तेदार ने रुपयों के लालच में किया था। आरोपियों ने डेढ़ किलो सोने (करीब डेढ़ करोड़ रुपए) की मांग की थी। ग्रामीणों से पूछताछ की और सीसीटीवी खंगाले गए। संदेह होने पर पुलिस ने बच्चे के रिश्ते में लगने वाले चाचा अनु उर्फ अरविंद पटेल को उसके घर के पास से पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर बच्चे का पता चल गया। लोकेशन पर पहुंचकर आरोपी राहुल पटेल और उमेश गौर को भी पकड़ लिया गया।
आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे और एसपी के साथ पुलिस बच्चे को लेकर जैसे ही घर पर पहुंची तो ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। मां ने बच्चे को गोद में ले लिया और उसे दुलारने लगी।
पूरी रात बेटे के इंतजार में कटी
मां दिव्या पटेल ने कहा, हम पुलिस को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो बेटे को सकुशल घर वापस लेकर आई। बेटे को देखकर बहुत खुशी हो रही है। बेटा नहीं था तो पूरी रात उसके इंतजार में निकाल दी। बस भगवान से प्रार्थना करते रहे कि बच्चा सुरक्षित हो।
एमएलए बोले- आरोपी मेरा भांजा निकला, दुख हुआ
विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा, हम पुलिस, प्रशासन और ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हैं, सभी ने पूरी तत्परता से मेहनत करके बच्चे के बारे में जानकारी दी। खुशी की बात यह है कि बालक मिल गया, साथ में दुख की बात यह है कि आरोपी परिवार के ही सदस्य हैं। आरोपी मेरा भांजा और दिव्यम का चाचा लगता है।
आखिरी बार सुबह 11 बजे देखा था
गुरुवार को विधायक पटेल का 2 साल का पोता दिव्यम पटेल लापता हो गया था। दिव्यम विधायक के चचेरे भाई के बेटे योगेंद्र पटेल का बेटा है। घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिव्यम सुबह 11:02 बजे आंगन में सेब खाते हुए दिखा था। इसके बाद वह कहीं नजर नहीं आया।
दिव्यम के लापता होने की सूचना मिलते ही विधायक पटेल सहित अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। परिजन ने घर, मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया।
तीन थानों की पुलिस सर्चिंग में जुटी थी
शिकायत के बाद से ही बेगमगंज, सिलवानी और गैरतगंज थाने की पुलिस टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। पुलिस बच्चे को खोजने के लिए ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली। सूचना के बाद विधायक देवेंद्र पटेल भी मौके पर पहुंचे और तलाश में जुट गए। पुलिस ने परिजनों के मोबाइल नंबर लिए और सभी पर निगरानी रखी। सभी को बच्चे के पिता की बुआ के लड़के पर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई, इसी आधार पर पुलिस बच्चे तक पहुंची।