यूपी : लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बस की स्टेयरिंग फेल, 5 की मौत, 15 गंभीर

जौनपुर. यूपी के जौनपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार बस ओवरब्रिज पर पलट गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी। बस की रफ्तार करीब 80 किमी प्रति घंटे थी, तभी अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। बस बेकाबू होकर दो बार पलटी खाते हुए बीच सड़क पर पलट गई। सवारियां छिटककर सड़क पर गिर पड़ीं। कुछ लोग बस के अंदर फंस गए।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बस के नीचे दबे और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ष्ठरू-स्क्क मौके पर पहुंच गए। क्रेन मंगवाकर बस को सीधा कराया।

घायलों को नौपेड़वा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 5 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा सुबह 9 बजे बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के पास ओवरब्रिज पर हुआ। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया- 9 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक बस हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को क्रेन से हटवाकर रास्ता खुलवाया। घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।

बस कंडक्टर समेत पांच की मौत

बस हादसे में जान गंवाने वालों में नेमा देवी (60) शामिल थीं, जो अपने पति परदेसी गौड़ के साथ बस में थीं। हादसे के समय उनके दो नाती- अभिनव (7) और नैतिक (14) भी बस में थे, जो मामूली रूप से घायल हुए हैं। कालीचरण (36) निवासी बदलापुर, जो बस में कंडक्टर थे। सुशीला यादव (55), पत्नी लालजी यादव, निवासी बदलापुर और एक अन्य पुरुष की मौत हुई हैं, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post