रेलवे बना रहा कर्मचारियों का E-UMID कार्ड, देश भर में कहीं भी करा सकेंगे कैशलेश उपचार

जबलपुर. रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए उपचार की और बेहतर सेवा देने का निर्णय लिया है. जिसके तहत उसने ई उम्मीद कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस कार्ड के माध्यम से कर्मचारी रेलवे से अनुबंधित या केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से सम्बद्ध किसी भी अस्पताल में पूरे देश में उपचार करा सकेंगे. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए रेल कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर एचआईएमएस मोबाइल एप डाउनलोड कर डिजिटल ई-उम्मीद कार्ड की सुविधा ले सकते हैं.

ई-उम्मीद कार्ड शुरू होने से कर्मचारियों को किसी तरह की जांच व इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में रेफर कराने की जरूरत नहीं होगी. वे स्वयं ही तबियत खराब होने पर अस्पताल में जाकर अपना उपचार करा सकते हैं.

अभी रेफरल करने के लिए जमकर होता है भ्रष्टाचार

रेल सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में रेल कर्मचारी, उनके परिजन या पेंशनर्स को गंभीर बीमारी होने की स्थिति में निजी स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती होना होता था तो उसे रेलवे अस्पताल के डाक्टर्स के लगातार चक्कर लगाने पड़ते थे. वहीं एप्रोच वालों को तो रेफर कर दिया जाता था, किंतु जिनकी कोई एप्रोच नहीं होती तो उन लोगों को रुपये खर्च करना पड़ते थे. लेकिन रेलवे की नई व्यवस्था से अब रेल कर्मचारियों को देश भर के किसी भी संबंधित अस्पताल में बेहतर उपचार कराने का विकल्प मौजूद रहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post