सिवनी के सारसडोल के पास हादसा
जबलपुर। मोबाइल पर रील बनाने के जुनून में एक नवयुवक की जान चली गई। इसका साथी बाल-बाल बच गया है। मामला है सिवनी के सारसडोल के पास रेल पटरी का। इस पटरी पर दो नवयुवक रेल लाइन पर रील बनाने में जुटे थे और डेमो ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में एक युवक आ गया था। पुलिस ने युवक का क्षत-विक्षत शव पीएम के लिए भेजा है।
घंसौर पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर सारसडोल की पटरियों पर आकाश सिंह राठौर अपने मित्र के साथ रील बना रहा था। पुलिस का कहना है कि इस दौरान एक ट्रेन आइ, जिसकी आवाज सुनकर दोनों पीछे हट गए थे। ट्रेन के निकलते वे फिर से रील बनाने लगे। उसी समय पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई। पुलिस का कहना है कि उस दौरान मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को पटरियों से हटाने का प्रयास किया, जिसमें वे साथी को ही पटरियों से हटा सके। आकाश ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
- मृतक की पहचान आकाश सिंह राठौर के रूप में की है, घटनास्थल से उसका आइकार्ड और मोबाइल बरामद किया है।
लक्ष्मण सिंह झारिया, थाना प्रभारी, घंसौर