रेल मंत्रालय ने बिलासपुर जोन के रिश्वतखोर चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड, यह है मामला

रांची/बिलासपुर. रेल मंत्रालय ने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर में पदस्थ चीफ इंजीनियर विशान आनंद को रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया है. मंत्रालय की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। 

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। विशाल आनंद सहित उसके भाई व पिता को भी रांची और बिलासपुर से सीबीआई ने 32 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया था। एक कंपनी को करोड़ों का ठेका दिलाने के एवज में विशाल आनंद सहित अन्य की गिरफ्तारी हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post