सेंट्रल रेलवे के उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किया गया धाराशिव, रेलवे ने दी मंजूरी

मुंबई. महाराष्ट्र में स्थित उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर धाराशिव कर दिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार 30 मई को मध्य रेलवे ने जानकारी दी। पहले यह स्टेशन उस्मानाबाद नाम से जाना जाता था और इसका स्टेशन कोड यूएमडी था। अब इसका नया नाम धाराशिव कर दिया गया है और नया स्टेशन कोड डीआरएसवी निर्धारित किया गया है।

मध्य रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार पहले ही उस्मानाबाद शहर और जिले (जिसे स्थानीय रूप से उस्मानाबाद कहा जाता है) का नाम बदलकर धाराशिव कर चुकी है, और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भारतीय रेलवे के पास लंबित था।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, नए स्टेशन नाम और कोड को इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस नाम परिवर्तन को लागू करने के लिए मुंबई पैसेंजर आरक्षण प्रणाली  को 1 जून, 2025 की रात 11:45 बजे से 1:30 बजे तक अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। गौरतलब है कि उस्मानाबाद (या उस्मानाबाद) का नाम 20वीं सदी में हैदराबाद रियासत के एक शासक के नाम पर रखा गया था। वहीं धाराशिव नाम उस क्षेत्र में स्थित 8वीं सदी की गुफा परिसरों से लिया गया है, जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post