रेलवे : रीवा-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-रीवा स्पेशल ट्रेन 05-05 ट्रिप निरस्त रहेगी

 जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल में बेल्लमपल्ली रेलवे स्टेशन पर यार्ड में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत थर्ड  रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05-05 ट्रिप निरस्त रहेगी। जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है।

 प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाडिय़ाँ 

1) गाड़ी संख्या 01704 रीवा से चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्पेशल अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 05 जून से 19 जून 2025 तक निरस्त रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) से रीवा स्पेशल अपने प्रारम्भिक स्टेशन चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद से दिनाँक 06 जून से 20 जून 2025 तक निरस्त रहेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post