कोरोना का कहर, शेयर बाजार लुड़का

 

सेंसेक्स 833 और निफ्टी 257 अंक टूटा

जबलपुर। एशिया के सिंगापुर, हॉन्ग कोंग, चीन और थाईलैंड कोरोना के जे एन 1 वेरिएंट की दस्तक से अलर्ट हो गए हैं। यह वेरिएंट ओमिक्रॉन से जल्दी फैलने वाला माना जा रहा है। ऐसी संभावना को देखते हुए मंगलवार को ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार लुढ़क गया है। बाजार विशेषण क्यों की माने तो बाजार की स्थिरता खत्म हो गई है। पहले भारत पाक तनाव की वजह से बाजार लड़खड़ा गया था और अब इसको रोना की दस्तक से बाजार के ऊपर जाने का रास्ता नहीं के बराबर प्रतीत हो रहा है। भारत में भी कोरोना की दस्तक को लेकर घरेलू शहरों में भी गिरावट है। गौरतलब है कि फिल्मी हीरोइन शिल्पा शिरोडकर इस वेरिएंट से पॉजिटिव आई है।

 शेयर बाजार की चाल को देखें तो सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 82100 को छुआ था। निफ्टी 24960 पर थी। कोरोना के खतरे को बढ़ता देखकर बाजार हिल गया और बंद होने के पहले तक सेंसेक्स 840और निफ्टी 257 अंक टूट चुके थे। बाजार विशेषज्ञ आशुतोष जैन के मुताबिक देश में कोरोना के बढ़ते वेरिएंट और बाजार की चाल को देखकर वर्तमान में यही कहा जा सकता है कि बाजार में तेजी आने की उम्मीद कम बची है। घरेलू शेयर भी टूट रहे हैं। ऐसी हालत में बहुत सोच समझ कर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post