जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिले में शिक्षा तथा स्कूलों की व्यवस्था व्यवस्थित रहे तथा स्कूलों के खुलने के पहले स्कूलों मे साफ सफाई, मरम्मत का काम हो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी के द्वारा मझौली मे जाकर प्राचार्यो की बैठक लीं गयी। बैठक के दौरान डी ई ओ घनश्याम सोनी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष से बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित होनी है पहली परीक्षा आयोजित होकर परिणाम आ गया है, अब जून माह मे फेल बच्चों के लिए द्वितीय अवसर के रूप मे पुन: परीक्षा आयोजित हो रही है। अत: इस परीक्षा मे सभी फेल बच्चों का परीक्षा फार्म भर जाये तथा उनकी नियमित कक्षाओं का संचालन होना बहुत जरुरी है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए इसमें विशेष ध्यान देने कि जरुरत है।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा बैठक में सभी संकुल की समीक्षा की गयी, शाला में मरम्मत कार्य, बालक एवं बालिका के लिए अलग अलग शौचालय व्यवस्था, पीने के पानी की उपालब्धता, एजुकेशन पोर्टल 3.0 मे डेटा अपडेट करने, प्रथम बार की परीक्षा में फेल बच्चों के फ़ार्म भरकर उनकी विषयवार कक्षाएं संचालित हो, बच्चों की पढ़ाई मे प्रत्येक बच्चें की केस स्टडी कर पढ़ाई करें, स्कूलों मे नामांकन की ऑनलाइन प्रविष्टि, स्कूलों मे मेपिंग करना, बच्चों की शत प्रतिशत छात्रवृत्ती का सफल भुगतान, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार मे ज्यादा से ज्यादा आवेदन हो, मेधावी छात्रों को दिए जाने वाले लेपटॉप, स्कूटी की समय पर एंट्री, समस्या निवारण शिविर का आयोजन संकुल स्तर पर होना जरुरी है।
इसके पश्चात् डीपीसी श्री योगेश शर्मा के द्वारा भी स्कूलों के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की गयी। सहायक संचालक अतुल चौधरी के द्वारा मझौली के सभी स्कूल के बारे मेप्रचार्यो से चर्चा को गयी। बैठक के दौरान अच्छा परीक्षा परिणाम तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्य, जनशिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। बैठक के दौरान मझौली के सभी प्राचार्य, बी आर सी तथा जनशिक्षक उपस्थित रहे।