शहपुरा में शराब पीते-पीते पुराने जख्म हो गए हरे, चली लाठियां, मौत


गंभीर चोट होने पर मौत, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

जबलपुर। शहपुरा के छपरट गांव में सोमवार की रात शराब पीते-पीते दो लोगों के बीच आपसी विवाद उभर आया। पहले बहसबाजी हुई फिर नौबत मारपीट पर आ गई। मौके पर आरोपी ने बेटे के साथ जमकर लाठी भांजी। गंभीर चोट होने की वजह से पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मेडिकल कालेज चौकी में बुधवार को मेडिकल से सूचना मिली कि मारपीट में घायल छपरट निवासी देवी प्रसाद चौधरी को परिजनों द्वारा दोपहर लाया गया था, जिसे डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना शहपुरा स्थनांतरित की गयी थी। 

शहपुरा पुलिस ने मर्ग जांच में मृतक के परिजनों के कथन लिये, जिस पर पाया गया कि सोमवार रात में देवी प्रसाद चौधरी अपने घर में महेश चौधरी के साथ बैठकर शराब पी रहा था। देवी प्रसाद चौधरी का पुराने विवाद पर महेश चौधरी से झगडा हो गया। महेश चौधरी गालीगलौज करने लगा, तभी महेश का बेटा सोनू चौधरी भी आ गया। महेश चौधरी एवं सोनू चौधरी एक राय होकर देवी प्रसाद चौधरी के साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की नीयत से लाठी से हमला कर सिर मे चोट पहुंचा दी। देवी प्रसाद एवं मुकुन्दी लाल रिपोर्ट करने जाने लगे तो दोनों ने यह कहते हुये रोक लिया कि रिपोर्ट मत करो हम  इलाज करवा देंगे। मंगलवार को देवी प्रसाद चौधरी का स्वास्थ खराब होने लगा जिसे उपचार हेतु सुविधा अस्पताल ले कर गये, जहां से मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया था। मेडिकल में उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करके दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post