भारत-पाक जंग के बीच एमपी में अलर्ट, सीएम डॉ. यादव ने पुलिस सहित सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगाई


भोपाल  भारत-पाक में जंग के हालातों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। वहीं छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लौटने को कहा है। इसे लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें साफ कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में पदस्थ कर्मचारी अवकाश पर न जाएं। इसके बाद डीजीपी ने एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी की बैठक ली।

उन्होंने प्रदेश की अपडेट सुरक्षा व्यवस्थाओं, नागरिक सुविधाओं की स्थिति एवं विभागीय समन्वय की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है और ताजा हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियाती कदम तत्काल उठाएं और राष्ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्ती से अंकुश लगाएं। नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए प्रेरित और सूचित करें।

सीएम ने सभी विभागों को अपनी-अपनी सेवाओं को सुदृढ़ करने और केंद्र एवं राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, अग्निशमन सहित आपदा प्रबंधन से जुड़ी अन्य सेवाओं को मजबूत कर लें। आपसी तालमेल और बेहतर करें। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के लिए सभी विभाग तत्परता और सजगता से तैयार रहें।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जल संसाधन विभाग डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, एडीजी गुप्तवार्ता ए. साईं मनोहर, सैन्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 पुलिस की छुट्टी कैंसिल 

मुख्यमंत्री की बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने फील्ड में तैनात सभी रेंज के एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। जिसमें उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्?टी कैंसिल कर दी और छुट्टी पर गए अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल लौटने को कहा। उन्होंने हालात सुधरने तक छुट्टियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के साथ पुलिस अफसरों को अफवाहों से बचाव के लिए फोकस कर काम करने को कहा है। सघन चेकिंग, हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने और छोटी से छोटी सूचना पर एक्शन लेने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post