कन्या के द्वार पर बारात के घोडे़ ने किया डांस
जबलपुर. घोडे़ पर बैठकर दुल्हन को लेने जा रहे दूल्हे को खुद पता नहीं था कि दुल्हन के द्वार पर घोडा ऐसा डांस करेगा कि वह आफत में पड़ सकता है. ऐसा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा परेशान है. घोडे़ का डांस चल रहा है, घोडे़ को चलाने वाला भी उसके साथ डांस कर रहा है. दूल्हा रस्सी थाम कर बैठा हुआ है. बारात में शामिल होने वाले लोग इस डांस की तारीफ कर रहे हैं. बारात द्वार पर थम गई है काफी देर तक चले इस डांस के बाद जैसे-तैसे यह शांत हुआ, तब जाकर बारात लग सकी. खबर अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Tags
bhopal
bihar
bikaner
chhattisgarh
Delhi
gujrat
guna
gwalior
jabalpur
madhya-pradesh
Maharashtra
Narsinghpur
national