जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज सुबह तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा सुबह 8 बजे रेलवे स्टेडियम से प्रारंभ होकर रेलवे पुल नंबर एक, दो होते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर समाप्त हुई। यह यात्रा जबलपुर मंडल के अलावा कटनी, दमोह, सागर, सतना, रीवा, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया स्टेशनों में भी निकाली गई है। यात्रा में सीनियर डीएससी मुनव्वर खान, सहायक कार्मिक अधिकारी शचीपति नंदन सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
astrology
bhopal
bihar
bikaner
chhattisgarh
crime
Delhi
gujrat
guna
gwalior
health
jabalpur
madhya-pradesh
Maharashtra
national
politics
railway
satna