प्रयागराज से रामेश्वरम और बेंगलुरु व्हाया सतना, कटनी-जबलपुर की सीधी ट्रेन की बंधी आस, एनसीआर ने भेजा प्रस्ताव

प्रयागराज. प्रयागराज से रामेश्वरम और बंगलूरू के लिए व्हाया सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी डायरेक्ट ट्रेन की उम्मीदें बंध गई है। देश के दो शहरों के लिए प्रयागराज से सीधी ट्रेन शुरू किए जाने की तैयारी है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल ने इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। वहीं, ट्रैफिक लोड की जानकारी मुख्यालय से मांगी गई है।

प्रयागराज से रामेश्वरम के वर्तमान में दो साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन है, लेकिन, दोनों ही ट्रेनें वाराणसी और अयोध्या से यहां आती हैं। इस वजह से दोनों ट्रेनों में सीमित संख्या में प्रयागराज से बर्थ का कोटा है और यात्रियों को दोनों ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची मिलती है। यही स्थिति बंगलूरू जाने वाली ट्रेनों की भी है।

अभी यह दो ट्रेनें व्हाया जबलपुर चल रही

प्रयागराज छिवकी से संघमित्रा एक्सप्रेस नियमित रूप से बेंगलूरू जाती है। पटना से आने की वजह से इसमें भी सीट के लिए हमेशा मारामारी ही रहती है। इसके अलावा लखनऊ-यशवंतपुर, दरभंगा-बंगलूरू ट्रेन बंगलूरू जाती है। इसमें भी लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है, जबकि प्रयागराज से बंगलूरू जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी है। चेन्नई एवं रामेश्वरम का भी यहां से काफी ट्रैफिक लोड है।

डीआरयूसीसी की बैठक में उठा था मुद्दा

पिछले दिनों मंडलीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह मुद्दा समिति के सदस्य त्रिभुवन नाथ पटेल ने उठाया था। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने बंगलूरू के यशवंतपुर एवं रामेश्वरम के लिए प्रयागराज से सीधी ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है रामेश्वरम और यशवंतपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने का प्रस्ताव मंडल से मुख्यालय को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड इस संबंध में उचित निर्णय लेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post