12167679 पोस्ट पर 1 करोड़ 22 लाख ने किया है आवेदन, इस तारीख से शुरू हो रहे एक्जाम
नई दिल्ली. देशभर के लाखों उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) 2025 परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय रेलवे में ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के 11,558 रिक्त पदों को भरा जाएगा. पहले घोषित तारीखों में मामूली बदलाव किया गया है.
आरआरबी एनटीपीसी में ग्रेजुएट स्तर के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट 5 जून से 24 जून, 2025 तक आयोजित किया जाएगा. पहले यह परीक्षा 5 जून से 23 जून, 2025 के बीच होनी थी. यह बदलाव भारी संख्या में प्राप्त आवेदनों (1.21 करोड़) और प्रशासनिक तैयारियों को ध्यान में रखकर किया गया है. इसका मतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी की जो भर्ती परीक्षा 15 दिनों में खत्म होनी थी, अब उसमें एक दिन और बढ़ाकर 16 दिन कर दिया गया है.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 का यह है शेड्यूल
सीबीटी-1 ग्रेजुएट स्तर की परीक्षा 5 जून से 24 जून, 2025 तक तीन पालियों में आयोजित होगी. पिछले वर्षों के आधार पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 10:30 बजे, दूसरी दोपहर 12:45 से 2:15 बजे और तीसरी शाम 4:30 से 6:00 बजे तक होनी चाहिए. हालांकि, ऑफिशियल टाइमिंग की जानकारी परीक्षा शहर सूचना पत्र में मिलेगी. यह 26 मई, 2025 को जारी होने की उम्मीद है. आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 1 जून 2025 से उपलब्ध होंगे.
रेलवे में इतने पदों पर होगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया में 4 चरण शामिल है- सीबीटी-1, सीबीटी-2, टाइपिंग स्किल टेस्ट/कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (पद के अनुसार) और दस्तावेज सत्यापन/मेडिकल परीक्षा. इस भर्ती के तहत 8,113 ग्रेजुएट स्तर (जैसे स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क) और 3,445 अंडरग्रेजुएट स्तर (जैसे जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, ट्रेन क्लर्क) के पद भरे जाएंगे. कुल 1,21,67,679 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें 58,40,861 ग्रेजुएट और 63,26,818 अंडरग्रेजुएट स्तर के लिए हैं.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा शेड्यूल में बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा के लिए आवेदनों की भारी संख्या और परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शेड्यूल में एक दिन की वृद्धि की गई है. इससे सभी उम्मीदवारों को सुचारू रूप से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को 15 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ आदि) में आयोजित किया जाएगा. इससे क्षेत्रीय उम्मीदवारों को सुविधा होगी.
एडमिट कार्ड कब आएगा?
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा शहर सूचना पत्र 26 मई 2025 से आरआरबी की विभिन्न ऑफिशियल वेबसाइट्स (जैसे 222.ह्म्ह्म्ड्ढष्स्रद्द.द्दश1.द्बठ्ठ) पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी इसी से मिलेगी. वहीं, आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 01 जून से उपलब्ध होगा. इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और केंद्र जैसी डिटेल्स रहेंगी. अपना आधार कार्ड यूूआईडीएआई सिस्टम में अनलॉक रखें, क्योंकि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य है.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. ये सामान्य जागरूकता (40 प्रश्न), गणित (30 प्रश्न) और सामान्य बुद्धिमत्ता व तर्क (30 प्रश्न) पर आधारित होंगे. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे. हर गलत उत्तर के बदले में 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी. उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने की सलाह दी जाती है. इससे समय प्रबंधन और विषयों की समझ में सुधार होगा.