एमपी हाईकोर्ट में अमित सेठ सहित तीन नए जजों की नियुक्ति, शीघ्र ही चीफ जस्टिस के नामों का होगा ऐलान

जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट मेंतीन नए जजों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुमति के बाद केंद्रीय न्याय विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है। जिसमें जबलपुर के अधिवक्ता अमित सेठ और ग्वालियर से दीपक खोट व पवन द्विवेदी शामिल हैं।

जबलपुर के अमित सेठ का नाम पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से केंद्र में अटका हुआ था। अधिवक्ता अमित सेठ वर्तमान में उप महाधिवक्ता के पद पर पदस्थ हैं। जल्द ही एक्टिंग चीफ जस्टिस नवनियुक्त जजों की शपथ दिलाएंगे। तीन नई नियुक्तियों के साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो जाएगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या अभी 35 हैं। जबकि स्वीकृत जजों की संख्या 53 हैं। अभी भी 18 पद खाली हैं।

5 एचसी में चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश

जल्द ही मध्यप्रदेश सहित देश के पांच हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिलेंगे, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 5 नामों की मुख्य न्यायाधीश के लिए सिफारिश की है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक हुई जिसके बाद फैसला लिया गया कि मध्यप्रदेश सहित पांच हाईकोर्ट में इन नामों की सिफारिश की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए जस्टिस संजीव सचदेवा के नाम की सिफारिश की है। इसके साथ ही पटना के लिए विपुल मनुभाई पंचोली, कर्नाटक हाईकोर्ट में विभी बाखू, गुवाहाटी हाईकोर्ट में आशुतोष कुमार और झारखंड हाईकोर्ट के लिए तरलोक सिंह चौहान के नाम की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही 22 हाईकोर्ट जजों के तबादलों की भी कॉलेजियम ने सिफारिश की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post