नौकरी दिलवाने की लालच देकर की वारदात
जबलपुर, एक महिला को सरकारी नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंचायत विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार पर आरोप है कि उसने महिला को नौकरी दिलाने का लालच देकर डिंडौरी बुलाया और अमरकंटक के जंगल में बलात्कार किया।
गढ़ा थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला ने कुंडम थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पंकज सिंह परिहार डिंडौरी जिले के समनापुर जनपद में पंचायत विभाग में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत है। उसकी महिला से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। महिला ने अपनी बेरोजगारी का जिक्र किया, जिसके बाद आरोपी ने पंचायत विभाग में रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।
आरोपी ने महिला को नौकरी की प्रक्रिया के बहाने डिंडौरी बुलाया और अमरकंटक ले जाने की बात कही, जहां अधिकारियों से मुलाकात का दावा किया। वापसी के दौरान आरोपी ने शराब पी और कुंडम के जंगल क्षेत्र में कार रोककर महिला से दुष्कर्म किया। किसी तरह जबलपुर पहुंचकर महिला ने गढ़ा थाने में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कुंडम थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
कुंडम पुलिस ने
आरोपी पंकज सिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि वह अपने परिवार सहित फरार होने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है, जिसमें इस घटना को अंजाम दिया गया था।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी पर पहले भी छेड़खानी के मामले दर्ज हैं। करंजिया जनपद में पदस्थ रहते हुए भी उस पर गंभीर आरोप लगे थे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।