नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलों की निगरानी डोन के जरिए करेगा। यह फैसला रेलवे बोर्ड ने लिया है। इस संबंध में देश के सभी जोन महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 20 पुल चिह्नित किए हैं, जिनकी ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी।
आपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे द्वारा अपने पुलों की निगरानी अब ड्रोन के माध्यम से भी करेगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी भारतीय रेलों के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं कि खासकर पुलों और संरचनाओं के निर्माण में सीसीटीवी और ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाए। बोर्ड के निर्देश के अनुसार महत्वपूर्ण पुलों में आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जाएगी।
पुल की निगरानी के लिए आरडीएसओ के विनिर्देशों को अपनाया जाएगा। तिमाही आधार पर ड्रोन से वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी और इसे भारतीय रेलवे जियो वीडियो एप्लीकेशन प्लेटफार्म आइआरजीवीएपी पर आइआरपीएसएम के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक गतिशक्ति सिविल.द्वितीय विवेक कुमार ने इस पहल को समय पर परियोजना पूर्णता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।