मोक्ष ने बनाया मदद बैंक


मेडिकल अस्पताल में मरीजों के रिश्तेदारों को दिए जा रहे आवश्यक सामग्री

जबलपुर. मोक्ष संस्था ने दूर दराज से आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों की मदद करने के लिए मदद बैंक बनाया है. इस बैंक के माध्यम से मरीजों के रिश्तेदारों को आवश्यम सामग्री दी जा रही है. निःशुल्क दी जाने वाली इस सामग्री का उपयोग करने के बाद उसे लौटा दिया जाएगा. इसके लिए रिश्तेदारों को अपने मरीज का विवरण दिया जाएगा.

 मोक्ष  के आशीष ठाकुर ने बताया कि मोक्ष के द्वारा मोक्ष आश्रय के अतरिक्त, जो लोग महाकौशल से इलाज कराने आते है.  मरीजो के परीजनों को मोक्ष ने मदद बैंक बनाया है. प्रत्येक वर्ष की तरह जहाँ लोगो को बिछाने ओर ओढने के साथ मछरदानी भी दी जा रही. लिया हुआ समान बापस कर जाए. प्रतिदिन जबलपुर मेडिकल अस्पताल मै 500-1000 लोग इलाज के लिए आते है. जांच ओर इलाज मै समय लगता है, तो लोग यहाँ रुक जाते है. जहाँ लगभग 2-3 सेकड़ो लोगो को एक दो दिन रुकना होता है. कैंसर से पीड़ित जन सिकाई कीमो के लिए जबलपुर आते है. आस पास के जिलों से लोग ओर एक वक़्त का कच्चा राशन भी मोक्ष के द्वारा प्रति व्यक्ति को आवश्यकता पर दिया जाता.

Post a Comment

Previous Post Next Post