मंत्री-विधायकों की लगेगी क्लास !

नर्मदा किनारे होगी बयान देने की पाठशाला

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री-विधायकों की क्लास लगाई जाएगी। नर्मदा किनारे लगने वाली पाठशाला में पार्टी के इन लोगों को जनता के सामने दिए जाने वाले बयानों के बारे में बताया जाएगा, जिससे जनता के बीच गलत संदेश न जाए। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर जल्द ही प्रदेश भाजपा की ओर से पार्टी के मंत्री विधायकों की क्लास लगाई जाएगी। इसके लिए नर्मदा नदी के किनारे एक संस्था का चयन किया है। यह क्लास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण वर्ग की तर्ज पर होगी। इसमें प्रोफेशनल एक्सपर्ट मंत्री-विधायकों को बताएंगे कि उन्हें आम तौर पर कब, कहां और कितना बोलना है। पार्टी की विचारधारा और नीतियों के हिसाब से बोलना चाहिए। इसमें विवादित मुद्दों से कैसे बचा जाए। साथ ही बताया जाएगा कि मीडिया में पॉजिटिव छवि बनाने के लिए क्या करें। गौरतलब है कि भाजपा के कई मंत्री और विधायक ऐसे बयान दे चुके है, जिससे भाजपा के दावे के खिलाफ जनता में संदेश गया है। 

ये हो चुके हैं मामले

- स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के ग्वालियर दौरे के दौरान बयान और व्यवहार से पार्टी की किरकिरी हुई थी। 

- जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया को लेकर की गई टिप्पणी का विवाद पार्टी के लिए मुसीबत बना। 

- खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच जुबानी जंग से पार्टी में का अनुशासन भंग होना सामने आया।

- वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में घिर चुके हैं। 

- रतलाम की तराना सीट से विधायक चिंतामण मालवीय, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ ही बयानबाजी कर चुके हैं। 

- महू विधायक ऊषा ठाकुर, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post