RPF-RPSF स्टाफ का डेली राशन भत्ता बढ़ा, अब 150.04 रुपए मिलेंगे, 13 माह का एरियर्स भी रेलवे देगा


जबलपुर. रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) व रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के साथ-साथ देश भर के हजारों स्टाफ के लिए यह राहत भरी खबर है। रेल मंत्रालय ने इन स्टाफ के लिए राशन भत्ता कई सालों की मांग के बाद बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसके बाद इन्हें 150 रुपए 4 पैसे हर माह मिलेंगे. यही नहीं इन स्टाफ को 13 माह का एरियर्स का भुगतान भी किया जायेगा.

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (स्थापना वेतन एवं भत्ता) गौरव पुरी ने इस संबंध मेें पिछले दिनों सभी रेल जोनों को इस संबंध में आदेश जारी किया् है. जिसमें आरपीएसएफ के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित अन्य अराजपत्रित कर्मचारियों को राशन भत्ता का भुगतान किया जाता है.

ऐसा है भुगतान का आंकड़ा

अभी तक इस मद में 142.75 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जा रहा था. 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक इसी दर से भुगतान मान्य हाोगा, जबकि 1 अप्रैल 2024 से बढ़ा हुआ भत्ता मान्य होगा. उल्लेखनीय है कि आरपीएफ के अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने राशन भत्ता मेें इजाफा करने के लिए रेलवे बोर्ड को मांग पत्र सौप था. आरपीएफ के साथ-साथ सेंट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स, सेंट्रल आम्र्ड फोर्स के कर्मियों को भी इसी तह से राशन भत्ता दिया जाता है.

10 सालों में भत्ते में 52.15 रुपए की वृद्धि

आरपीएफ और आरपीएसएफ के अराजपत्रित कर्मचारियों को वर्ष 2015-16 में 97.85 रुपए प्रतिदिन की दर से राशन भत्ता का भुगतान किया जाता था. केंद्रीय कर्मचारियों का 10 सालों में महंगाई भत्ता बढ़ कर भले ही 55 प्रतिशत हो गया हो, लेकिन एक दशक के बाद भी इन सुरक्षा स्टाफ के राशन भत्ते में मात्र 52.15 रुपए का इजाफा हुआ है. अब 150 रुपए राशन भत्ता होने पर दोनों वक्त के खाने के लिए कर्मियों को 60-60 रुपए और नाश्ते के लिए 30 रुपए का भुगतान किया जायेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post