जबलपुर। हनुमानताल के भोला नगर में गत रात नशीले इंजेक्शन बेचते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है; पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 55 इंजेक्शन जब्त कर लिए है। पुलिस ने जब्त इंजेक्शन को जांच के लिए लैब भेज दिया है। पुलिस दल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इनके सरगना तक पहुंचा जा सके।
घमापुर टीआई सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोलानगर निवासी अजय वंशकार को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से ऐसे इंजेक्शन जब्त किए हैं, जो डॉक्टर की दवा पर्ची पर मिलते हैं। इन इंजेक्शन का इस्तेमाल गहन निष्चेतना आदि में किया जाता है।