स्कूली बस पर आतंकियों ने किया हमला, पाकिस्तान में अब तक चार बच्चों की मौत, 38 घायल

क्वेटा. पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है. आतंकियों ने इस बार स्कूल बस को निशाना बनाया है. हमले में अब तक चार बच्चों की मौत हो गई है. 38 बच्चे घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार, एक आत्मघाती हमले में स्कूल बस को टारगेट किया था. घटना बलूचिस्तान प्रांत की है. 

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस बारे मे एक्स पर भी पोस्ट किया. मंत्रालय ने कहा कि गृह मंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. दु्श्मनों ने मासूम बच्चों का शिकार बनाया है. इससे घिनौनी हरकत है. ये वक्त एकजुटता का है. देश की एकजुटता से इस हमले का जवाब दिया जाएगा. 

गंभीर घायलों को कराची-क्वेटा भेजा

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल बस जीरो प्वाइंट के करीब थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिन लोगों की हालत गंभीर थी, उन्हें कराची और क्वेटा रेफर किया गया है. 

बलूचिस्तान को लेकर चल रहा है तनाव

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के वजह से बहुत तनाव फैला हुआ है. बलूचिस्तानी पाकिस्तान से अलग होकर अलग देश बनाना चाहते हैं. बलूचिस्तान में बहुत अलगाववादी गतिविधियां जारी हैं.  बलूचिस्तान कई बार खुद को पाकिस्तान से अलग घोषित कर चुका है. बलूचिस्तानी नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार ने उन पर कब्जा कर रखा है. वे उन्हें प्रताडि़त करते हैं. 

Post a Comment

Previous Post Next Post