पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग, 1500 यात्री थे ट्रेन में सवार, सभी को सुरक्षित निकाला गया

किशनगंज (बिहार). बिहार के किशनगंज में मंगलवार 20 मई को पैसेंजर ट्रेन (75720) के इंजन में आग लग गई। हादसे की जानकारी लगते ही ट्रेन में मौजूद यात्री बोगियों से बाहर निकले। देखते ही देखते 5 मिनट के अंदर पूरी ट्रेन खाली हो गई। ट्रेन सिलीगुड़ी से मालदा जा रही थी। हादसा किशनगंज-कटिहार रेल डिवीजन के गायसल रेलवे स्टेशन पर हुआ, जो किशनगंज से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है।

इस ट्रेन में लगभग 1500 यात्री सवार थे और इसमें लगभग 500 यात्री किशनगंज के थे। रेलवे के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके शर्मा ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post