भुवनेश्वर. ओडिशा में शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया. काल बैसाखी का असर राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिला. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं और नाबालिग समेत 11 की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.
ओडिशा के कोरापुट, गंजम, जाजपुर, ढेंकनाल, बालासोर और मयूरभंज समेत विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच महिलाएं और तीन नाबालिग शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कोरापुट जिले में अलग-अलग बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. सेमिलिगुडा ब्लॉक के चरंगुल पंचायत के खालपाड़ी गांव के निवासी 32 वर्षीय दास जानी की लेंजीगुडा गांव के पास मछली पकड़ते समय बिजली गिरने से मौत हो गई.
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ओडियापेन्था ग्राम पंचायत के पारादीगुडा गांव में एक और दुखद घटना में बुदरी मंडिंगा (60), उनकी पोती कासा मंडिंगा (16) और अंबिका काशी (35) अपने धान के खेत के पास एक झोपड़ी में जाते समय बिजली की चपेट में आ गई. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
गंजम जिले में बेलगुंठा पुलिस थाने के अंतर्गत केबिरी ब्रह्मपुर की रहने वाली रीता गौड़ (30) की आम के बगीचे के पास बिजली गिरने से घायल हो गई. घटना के बाद उसे भंजनगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तनराडा गांव में नर्मदा पोलाई (38) अपने घर के बाहर बैठी हुई थी तभी बिजली गिरने से घायल हो गई.
कबीसूर्यनगर पुलिस थाने के अंतर्गत ए. बारीडा गांव में ओमप्रकाश (13) की मैदान में क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई. जाजपुर जिले में धर्मशाला ब्लॉक के अंजीरा पंचायत के बुरुसाही गांव में दोपहर में खेत में खेलते समय तारा हेम्ब्रम (9) और जाखुन चातर (12) की बिजली गिरने से मौत हो गई. ढेंकनाल जिले में महाबिरोड पुलिस थाने के अंतर्गत कुसुमुंडिया गांव की सुरुशी बिस्वाल (40) की घर के सामने खड़ी होने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई. गंडिया पुलिस थाने के अंतर्गत कबरा गांव में 45 वर्षीय सनातन दियान खेत से लौटते समय बिजली गिरने से घायल हो गए. उनका शव बुरी तरह झुलसा हुआ मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.