ट्रेनों में तोड़फोड़ करने पर वालों पर रेलवे करने जा रहा कार्रवाई, CCTV के जरिए हो रही पहचान



महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भारतीय रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है। वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की। कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया। ट्रेनों में कुछ जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कहीं पर लोग ईंट मारकर शीशे तोड़ रहे हैं तो कहीं पर डंडे से तोड़फोड़ कर ट्रेनों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को तोड़फोड़ करने वाले लोगों को लेकर बड़ा फैसला किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इससे पहले आरपीएफ ने अलग अलग स्थानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

भारतीय रेलवे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों ट्रेनें चला रहा है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के साथ लोकल ईएमयू और डेमू ट्रेनें भी चलाई जा रही है, इससे अधिक से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान कर सकें। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव खुद रेल मंत्रालय में बने वार रूम से दिनभर नजर बनाए हुए है। जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्काल निर्देश जारी करते हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, कई स्टेशनों में लोगों ने कोच में घुसने के लिए ईंट मारकर शीशे तोड़ दिए हैं। कहीं पर डंडे की मदद से शीशे तोड़े गए हैं। लोगों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ से रेलवे की संपत्ति का नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे ने तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है।

अधिकारियों का कहना है कि, इन घटनाओं के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसे संज्ञान लेते हुए आरपीएफ ने अलग अलग स्थानों पर एफआईआर दर्ज की है।आरपीएफ स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों से तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर रही है, फिर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आरपीएफ स्टेशनों के आसपास लोगों से संपर्क कर इनकी पहचान कराएगी।




प्रयागराज में उमड़ रही है भीड़
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु रेल मार्ग से पहुंच रहे हैं। ऐसे में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के आठ प्रमुख स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। महाकुंभ में तीन अमृत स्नान पूर्ण होने के बाद भी काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post