शेयर बाजार में भारी गिरावट: ट्रंप के टैरिफ वॉर से बिगड़ा निवेशकों का मूड, 700 अंक टूटा सेंसेक्स



नई दिल्ली। देश का आम बजट 2025 पेश होने के बाद उम्मीद थी कि शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिलेगा, लेकिन सोमवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 700 अंक तक लुढ़क गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी में भी 200 अंकों से अधिक की गिरावट आई। निवेशकों के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हुआ। बजट में किए गए ऐलानों के बावजूद बाजार में सुस्ती दिखी, वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने भारतीय बाजार पर दबाव बढ़ा दिया।

सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पिछले स्तर 77,505 से गिरकर 77,063 पर खुला और शुरुआती मिनटों में ही 700 अंक गिरकर 76,774 तक पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी भी 23,482 से गिरकर 23,319 पर खुला और 220 अंकों की गिरावट के साथ 23,239 तक लुढ़क गया। बाजार की इस कमजोरी ने निवेशकों में चिंता बढ़ा दी।

बजट के बाद बाजार की प्रतिक्रिया

शनिवार को आम बजट पेश होने के दौरान बाजार फ्लैट बंद हुआ था। सेंसेक्स मामूली 5 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट देखी गई थी। एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि इनकम टैक्स में राहत और अन्य बड़े ऐलानों से बाजार को मजबूती मिलेगी, लेकिन इसके विपरीत निवेशकों में निराशा देखने को मिली।

ट्रंप की टैरिफ नीति का असर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट आई। डाओ फ्यूचर्स 550 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि S&P 500 और नैस्डैक में भी गिरावट दर्ज की गई। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली।

किन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई?

लार्जकैप शेयरों में L&T, NTPC, पावरग्रिड, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और रिलायंस सबसे ज्यादा गिरे। मिडकैप शेयरों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, SAIL और BHEL में भारी गिरावट रही। स्मॉलकैप शेयरों में BDL और JWL को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post