महाशिवरात्रि पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन में सुरक्षा कड़ी, SSB का 24 घंटे पहरा



महाशिवरात्रि और महाकुंभ पलट प्रवाह के दौरान वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) का 24 घंटे पहरा रहेगा। दिल्ली रेलवे स्टेशन की हालिया घटना को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

उत्तर रेलवे नई दिल्ली बड़ौदा हाउस के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा खुद वाराणसी पहुंचे हैं और भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि महाशिवरात्रि पर सामान्य दिनों की तुलना में ढाई से तीन गुना अधिक श्रद्धालुओं का आगमन होगा, जिससे वाराणसी कैंट स्टेशन पर अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल सकती है।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

रेलवे प्रशासन किसी भी अव्यवस्था और अप्रिय घटना से बचने के लिए हर संभव एहतियाती कदम उठा रहा है। इसके तहत—

  • सर्कुलेटिंग एरिया की पार्किंग को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है, ताकि वहां होल्डिंग एरिया बनाया जा सके, जिसमें चार से पांच हजार यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जा सके।
  • स्टेशन के अंदर और बाहर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
  • रेलवे पुलिस (RPF) और जीआरपी के साथ SSB के जवानों को स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो 24 घंटे सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन काशी का सबसे व्यस्त स्टेशन है, जहां से महादेव के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में रेलवे की ओर से किए गए ये सुरक्षा उपाय और भीड़ नियंत्रण रणनीति श्रद्धालुओं को निर्बाध यात्रा सुविधा देने में सहायक साबित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post