ग्वालियर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश सरकार एक और पहल करते हुए ग्वालियर के 300 वरिष्ठ नागरिकों को विशेष तीर्थ यात्रा पर भेज रही है। यह विशेष ट्रेन नागपुर स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना होगी। इस योजना के तहत बुजुर्गों को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा, जिससे उनमें उत्साह का माहौल बना हुआ है।
रविवार को होगी यात्रा की शुरुआत
यात्रा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेष तीर्थ ट्रेन रविवार को सुबह 11:40 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचेगी। इससे पहले, सभी चयनित यात्रियों को सुबह 8:40 बजे तक स्टेशन पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि यात्रा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।
धार्मिक स्थलों का होगा दर्शन
यात्रा के दौरान बुजुर्गों को नागपुर में स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इनमें दीक्षाभूमि स्तूप, रामटेक मंदिर, शिव मंदिर और जैन मंदिर प्रमुख हैं। इस योजना के माध्यम से बुजुर्गों को आध्यात्मिक और धार्मिक अनुभव प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है।
26 फरवरी को होगी वापसी
यह विशेष तीर्थ ट्रेन 26 फरवरी को नागपुर से ग्वालियर के लिए वापसी करेगी। प्रदेश सरकार द्वारा यह पूरी यात्रा निशुल्क कराई जा रही है। हालांकि, यदि कोई यात्री अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ लेना चाहता है, तो इसका खर्च उसे स्वयं वहन करना होगा।
यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
यात्रा पर जाने वाले सभी बुजुर्गों को अपने साथ मूल आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, मौसम के अनुरूप कपड़े, व्यक्तिगत आवश्यक वस्त्र जैसे कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा और नियमित रूप से ली जाने वाली दवाइयाँ साथ ले जाना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश सरकार का यह प्रयास वरिष्ठ नागरिकों को आध्यात्मिक सुख एवं धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।