विपक्षी दलों द्वारा बनाई गई इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की बैठक के दूसरे दिन आज 1 सितंबर को 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया गया है। जानकारी के मुताबिक गठबंधन के लोगो पर सहमति नहीं बन पाई, यह मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में हुई। मीटिंग में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे I.N.D.I.A मजबूत होगा, वैसे-वैसे उसके सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगी।
इन्हे बनाया कमेटी का सदस्य
कोऑर्डिनेशन कमेटी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं। इसके अलावा एक डिप्टी CM तेजस्वी यादव शामिल हैं। वही दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को रखा गया है। 5 राज्यसभा सांसदो में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, राघव चड्डा, जावेद अली खान शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा के 2 सांसद ललन सिंह, अभिषेक बनर्जी को भी सदस्य बनाया गया है। डी राजा (CPI) ऐसे सदस्य हैं जो न लोकसभा में हैं और न राज्यसभा में है।
.jpeg)