हथियारों के साथ पकड़े गए 30 से अधिक बदमाश...जबलपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई


जबलपुर ।
पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 30 से अधिक बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खमरिया के धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अपराध में फरार आरोपी राज सोनकर खेरमाई मंदिर के पास वेस्टलेण्ड में किसी के इंतजार में खडा है। सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम 19 वर्षीय राज सोनकर निवासी भानतलैया मरहीमाता मंदिर के पास हनुमानताल बताया, तलाशी लेने पर कमर में पीछे दाहिने तरफ एम देशी पिस्टल खोसे मिला। जिसे चैक करने पर मैगजीन में 1 कारतूस लोड मिला आरोपी राज सोनकर के कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक कारतूस जब्त कर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार शारदा मंदिर तिराहा के पास 24 वर्षीय धनंजय चक्रवर्ती निवासी शारदा चौक शिव किराना के पास बेदीनगर बताया जो तलाशी लेने पेंट के दाहिने तरफ देशी कट्टा खोसे मिला, जिसे चैक करने पर 1 कारतूस लोड मिला। इसी प्रकार थाना गढा में बड्डा दादा ग्राउण्ड मेडिकल में दबिश देकर 27 वर्षीय सदन उपाध्याय पिता रामकुमार उपाध्याय निवासी खेरमाई मंदिर के पास महगवां परियट थाना पनागर को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर कमर के पीछे एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक कारतूस लोड है खोसे मिला, इसी प्रकार हनुमानताल में कब्रिस्तान में दादामिया मजार के पीछे 39 वर्षीय मेंहदी हसन अंसारी निवासी मुन्ना होटल के पास हड्डी गोदाम हनुमानताल का पकड़ा गया। जिसके पास देशी कट्टा एवं 1 कारतूस पाया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
दर्जनों चाकूबाज गिरफ्तार
इसी प्रकार थाना कोतवाली में 33 वर्षीय रामगोपाल साहू एवं 32 वर्षीय अंकुर उर्फ अंकुश सेन निवासी न्यू कालोनी चेरीताल, 22 वर्षीय काली अहिरवार निवासी चेरीताल, राहुल ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी सराफा कोतवाली, संतोष झारिया उर्फ डॉन उम्र 26 वर्ष धीरज यादव उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी न्यू कालोनी चेरीताल को 1-1 चाकू के साथ, थाना मदनमहल में जितेन्द्र कोरी निवासी रानीपुर माली मोहल्ला को बटनदार चायना चाकू के साथ, थाना बेलबाग में रीतेश उर्फ बल्लू कोरी उम्र 38 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला को एक बटनदार चाकू के साथ, थाना सिविल लाईन में दिनेश चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी इंद्रा मार्केट एवं विकास ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी को 1-1 चाकू के साथ, थाना रांझी में जय प्रकाश सोनी उएम्र 30 वर्ष निवासी गॉधी चौक को बटनदार चाकू के साथ  थाना गढा में शुभम रजक उम्र 23 वर्ष निवासी डाक्टर कालोनी को एवं गौरव उर्फ बूचीसेन उम्र 23 वर्ष, विशाल ठाकुर निवास लम्हेटा मोड को  1-1 चाकू के साथ, थाना गोहलपुर में आकाश उर्फ अक्कू चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी भोला नगर एवं सद्दम अली  उम्र 27 वर्ष निवासी गाजीनगर को 1 चाकू एवं 1 तलवार के साथ , थाना हनुमानताल में समीउल्ला कुरैशी उम्र 34 वर्ष निवासी टेढी नीम एवं सुनील चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी बाबा टोला तथा अजमेरी उर्फ चुनरिया उम्र 46 वर्ष निवासी मक्का नगर , अजमेरी उम्र 36 वर्ष निवासी डाक्टर सेन की गली को   चाकू एवं तलवर के साथ, थाना विजय नगर में अनिल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी सरकारी कुआ, श्याम महोबिया उम्र 18 वर्ष निवासी आईटीआई के सामने माढोताल , मुन्ना पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी प्रिंस मिराज होटल के सामने को 1-1 चाकू के साथ, थाना अधारताल में राज उर्फ सागर राजपूत उम्र 21 वर्ष , अमित चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष निवासी ंसजय नगर अधारताल को चाकू एवं बका के साथ,  थाना पनागर में बबला उर्फ मोतीलाल केवट उम्र 30 निवासी रैपुरा, दुर्गेश केवट उम्र 28 वर्ष निवासी रैपुरा 1-1 बका के साथ, थाना गोसलपुर में रवि पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी बरनू तिराहा, थाना पाटन में महेश चौधरी उम्र 45 वर्ष को बटनदार चाकू के साथ, थाना बेलखेडा में विनोद लोधी निवासी मातनपुर को 1 बका के साथ, थाना गोराबाजार में अमन चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी धोबीघाट को चाकू के साथ , थाना भेडाघाट मे धनीराम काछी उम्र 46 वर्ष निवासी चौकीताल को बकानुमा चाकू के साथ पकडा जाकर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post