वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास... जीता गोल्ड


वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। रविवार देर रात उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में 88.17 मीटर के बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया है । यह चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक खेली गई है। किसी के साथ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वही पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर जीता। उन्होंने 87.82 मीटर का बेस्ट एफर्ट निकाला।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई 

नीरज चोपड़ा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है । उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून, उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post