पुनालूर-मदुरे एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग... 10 तीर्थ यात्रियों की झुलसने से मौत


पुनालूर-मदुरे एक्सप्रेस से जुड़े एक प्राइवेट कोच में आज शनिवार सुबह सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है। यह हादसा तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के प्राइवेट कोच में उत्तर प्रदेश के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे।यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ से भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुआ था।

कॉफी बनाने के लिए जलाया था स्टोव

 आज सुबह के वक्त तीर्थ यात्रियों ने कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। मामले की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही इस हादसे में 20 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। रेलवे ने मृतको के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post