जबलपुर । भारत की तरक्की दुनिया के लिए मिसाल बनती जा रही है और इस तेज विकास यात्रा के साथ-साथ रेल के विकास की रफ्तार भी बढ़ रही है।
मध्यप्रदेश में भी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निरंतर विकास किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में वर्तमान में 77 हजार 797 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 40 परियोजनाओं में कार्य चल रहा है। मध्य प्रदेश को इस वर्ष के बजट में रिकॉर्ड 13 हजार 607 करोड रुपए रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए दिए गए हैं। इसी कड़ी में सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत देशभर में आने वाले वर्षों में 1 हजार 300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है। मध्यप्रदेश में 80 से अधिक स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास किया जायेगा ।
आधुनिक बनेंगें स्टेशन
इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही स्टेशन के अग्र भाग का सौन्दर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैंप इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी। 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान के साथ-साथ हाई लेवल प्लेटफॉर्म, बेहतर सतह, कवर शेड, उन्नत प्रतीक्षालय एवं शौचालय इत्यादि का भी समुचित प्रावधान किया जाना है। यात्रियों की सुविधा हेतु उन्नत फर्नीचर, स्टैंडर्ड साइन बोर्ड, पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सकीय सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, टिकटिंग व्यवस्था, फ़ूड स्टॉल, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, चार्जिंग प्वाइंट एवं सहायता बूथ की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी । पश्चिम मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 36 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जा रहा है इनमें जबलपुर मंडल के 11, भोपाल मंडल के 11 एवं कोटा मंडल के 14 स्टेशन शामिल हैं।
जबलपुर मंडल
कटनी जंक्शन (30 करोड़), कटनी मुड़वारा (22 करोड़), कटनी साउथ (20.6 करोड़), दमोह (25 करोड़), गाडरवारा (23 करोड़), श्रीधाम (21.5 करोड़), मैहर (21.4 करोड़), करेली (20 करोड़), सिहोरा रोड (19 करोड़), रीवा (17.5 करोड़) और सागर (17.5 करोड़) मिलेंगें।
भोपाल मंडल
इटारसी जंक्शन (29.9 करोड़), गुना (28.5 करोड़), गंज बासौदा (21.3 करोड़), संत हिरदाराम नगर (21.2 करोड़), ब्यावरा राजगढ़ (20.3 करोड़), शिवपुरी (20.1 करोड़), रुठियाई (19.8 करोड़), बानापुरा (19.1 करोड़), विदिशा (18.6 करोड़), नर्मदापुरम (18.4 करोड़), हरदा (18.0 करोड़) मिलेंगें ।
कोटा मंडल
कोटा जंक्शन (229 करोड़), डकनिया तलाव (132 करोड़), सवाई माधोपुर जंक्शन (38.9 करोड़), भरतपुर जंक्शन (29.6 करोड़), रामगंज मंडी जंक्शन (27.8 करोड़), बयाना (24.9 करोड़), गंगापुर सिटी (24.5 करोड़), भवानी मंडी (24.1 करोड़), बारां (23 करोड़), शामगढ़ (21.6 करोड़), छबड़ा गुगोर (21.2 करोड़), हिण्डौन सिटी (19.8 करोड़), विक्रमगढ़ आलोट (18.9 करोड़) और श्री महावीर जी (18.7 करोड़) मिलेंगें ।
प्रथम चरण में 34 स्टेशनों का होगा शिलान्यास
प्रथम चरण में पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 34 स्टेशनों का शिलान्यास 6 अगस्त को प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंज बासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, दमोह, गाडरवारा, कटनी मुड़वारा, श्रीधाम, मैहर, कटनी साउथ, करेली, रीवा, सागर, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, खजुराहो, डबरा, नेपानगर, बैतूल, आमला जंक्शन, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, मुलताई, पांढुरना एवं देवास जंक्शन स्टेशन शामिल हैं ।