देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों को मिली अमृत भारत स्टेशन योजना की सौगात... प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास, जबलपुर रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे हाईटैक


जबलपुर ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रविवार को देशभर के लगभग 508 रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के लिए रिमोट के जरिए आधारशिला रखी गई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशन का विकास होना है। इस दौरान अलग-अलग स्टेशनों पर हुए कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन में उपस्थित रहे । वही राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन में शामिल रहे।

जबलपुर मंडल के ये स्टेशन बनेंगे हाईटेक
जबलपुर रेलवे मंडल के 11 स्टेशनों जिसमें सिहोरा, कटनी, कटनी मुड़वारा, मैहर, रीवा, कटनी साउथ, दमोह, सागर, श्रीराम, करेली तथा गाडरवारा को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया ।
इन खूबियों से लैस होंगे स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, किड्स गेमिंग जोन, दिव्यांगजन सुविधाएं, बेहतर पार्किंग, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग, फ्री वाई-फाई, दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री-एग्जिट गेट,  बेहतर लाइटिंग, ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा, रेलवे स्टेशन को मेट्रो, बस स्टैंड से जोड़ना सहित कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। 






Post a Comment

Previous Post Next Post