जबलपुर : केंद्रीय रेलवे अस्पताल से लाखों के इंजेक्शन चोरी ! मामले की जांच में जुटी आरपीएफ


जबलपुर ।
केंद्रीय रेलवे अस्पताल के स्टोर रूम में रखें विभिन्न बीमारियों के इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक विगत दिन पहले इस चोरी की घटना की शिकायत अस्पताल प्रबंधन द्वारा आरपीएफ में की गई है । इसके बाद आरपीएफ द्वारा चोरी की घटना से तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रेलवे अस्पताल के स्टोर रूम में लगभग 5 लाख 30 हजार के इंजेक्शन चोरी होने की खबर से कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को जब स्टोर रूम में रखें इंजेक्शनों का मिलान किया गया तो उसमें से भारी तादाद में इंजेक्शन कम पाए गए। इधर आरपीएफ द्वारा अस्पताल प्रबंधन की शिकायत के बाद उसने घटना की पड़ताल करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post