बालासोर ट्रेन हादसे की सामने आई वजह...296 लोगों ने गवाई थी अपनी जान


CBI द्वारा बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर आज गुरुवार को भुवनेश्वर की स्पेशल कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। 
CBI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2 जून को बालासोर में ट्रेन हादसा पटरी पर बिना अप्रूवल हो रहे मरम्मत कार्य के कारण हुआ था। इस हादसे से पहले बहनागा बाजार स्टेशन के लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 94 पर बिना मंजूरी के मरम्मत का काम किया गया था। इस रेल हादसे में 296 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 1 हजार से अधिक  लोग घायल हुए थे।  रिपोर्ट में बताया कि सीनियर डिविजनल सिग्नल और टेलिकॉम इंजीनियर की मंजूरी के बिना ही वहां रिपेयरिंग वर्क हुआ था। इसके लिए सर्किट डायग्राम भी पास नहीं कराया गया था।

3 रेल अधिकारियों को किया था गिरफ्तार 
 पिछले महीने 7 जुलाई को CBI ने गैर इरादतन हत्या और सबूतों को मिटाने के केस में 3 रेलवे के अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। जिसमे सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल थे।

三 

Post a Comment

Previous Post Next Post