जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के कटनी-बीना रेलखंड पर थर्ड रेललाइन को बांदकपुर रेलवे स्टेशन से जोड़ने हेतु दिनांक 22 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक प्री एनआई/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना सुनिश्चित है, जिसके फलस्वरूप इस मार्ग पर चलने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त एवं जबलपुर–निजामुद्दीन–जबलपुर सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस का बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर अस्थाई तौर पर ठहराव स्थगित किया गया है।
इन ट्रेनों को किया निरस्त
1) गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन दिनांक 27 से 29 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
2) गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुडवारा-बीना मेमू ट्रेन दिनांक 27 से 29 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
3) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 27 से 29 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 26 से 28 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
4) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 25 से 28 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 27 से 30 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
3 दिन बांदकपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी गोडवाना
गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस दिनांक 27 से 29 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 22182 हज़रत निजामुद्दीन–जबलपुर सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस दिनांक 26 से 28 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलाने वाली ट्रेनों का बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 27, 28 एवं 29 जुलाई को अस्थाई तौर पर ठहराव स्थगित किया गया है।
