जबलपुर । भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाते हैं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना प्रभारी बरगी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी तरफ से मोटर सायकलों मे अवैध शराब परिवहन कर लायी जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही एनएच 34 स्टेट लाईट के पास बरगी तिराहा में नाकांबंदी करते हुये वाहन चैंकिंग की गयी, जहा पर सिवनी तरफ से एक मोटर सायकल चालक बरगी तरफ आता दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी मोटर सायकल मोड़कर भागने का प्रयास किया मोटर सायकल मे दोनों तरफ बड़ी बड़ी बोरियों में कुछ भरा हुआ था । मोटर सायकल को घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम 32 वर्षीय गोलू उर्फ गोविन्द निवासी बरगी पुरानी रेल्वे स्टेशन के पास बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकल में दोनों तरफ रखी प्लास्टिक की बोरियों केा चैक करने पर एक बोरी में 3 कार्टून में जीनस रम थ्री एक्स के 150 पाव, तथा दूसरी बोरी मे 4 कार्टून में मेकडावल नम्बर 1 रम अंग्रेजी शराब के 288 पाव कुल कीमती लगभग 45 हजार रूपये के रखे मिले । 438 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धार आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मोटरसाइकिल में बांध कर रखी थी बोरियां
इसी प्रकार एनएच 34 स्टेट लाईट के पास बरगी तिराहा में वाहन चैंकिंग के दौरान सिवनी तरफ से एक मोटर सायकल चालक बरगी तरफ से आता दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी मोटर साईकल मोड़कर भागने का प्रयास किया मोटर सायकल मे दोनों तरफ बड़ी बड़ी बोरियों में कुछ भरा हुआ था मोटर सायकल केा घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम 23 वर्षीय राज उर्फ शुभांश यादव उम्र निवासी एचबी 1/18 हास्टल ब्लाक बरगी नगर का बताया।
आरोपियों को पकड़ने इनकी रही भूमिका
तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरियों में 7 कार्टून रखे मिले जिनमें से 1 कार्टून में मेकडावल नम्बर 1 रम अंग्रेजी शराब के 48 पाव, 3 कार्टून में जीनस रम थ्री एक्स के कुल 150 पाव, 1 कार्टून में बैगपाईपर विस्की के 48 पाव , 2 कार्टून में 8 पीएम के कुल 90 पाव कुल कीमती लगभग 45 हजार रूपये की शराब रखी मिली। 336 पाव अंग्रेजी शराब एवं बिना नम्बर की मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक धर्मेन्द राजपूत, आरक्षक मिथलेश, अजय शर्मा, कृपाराम झारिया, अरविन्द सनोडिया, बिशनदयाल की सराहनीय भूमिका रही।