जबलपुर : मदन महल पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन...भाई को भी दबोचा, माँ फरार


जबलपुर।
मदन महल पुलिस ने इटारसी के गड़रिया से लंबे समय से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मदन महल थाने ने बताया की आमनपुर निवासी विकास तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था की उसने मेट्रोमोनियल साइट से इटारसी की स्वेता तिवारी से शादी को लेकर बात की थी जिसने अपनी माँ और भाई से बात करवाई, वही सभी शादी के लिए राजी हो गए,उसके बाद स्वेता के द्वारा बताया गया की उसका सिलेक्शन एसडीएम पद पर हो गया है उसे रुपयो की जरूरत है, जिसके बाद विकास के द्वारा कई बार स्वेता और उसकी माँ के खाते में उसके द्वारा लगभग साढ़े 9 लाख रुपये ट्रासंफर किये गए। वही बाद स्वेता ने अपना मोबाइल बंद कर लिया गया,  रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस स्वेता और उसके परिवार की तलाश  में जुटी हुई थी पुलिस को  पतासाजी के दौरान पता चला की स्वेता तिवारी इटारसी में गड़रिया क्षेत्र में किराए से रह रही है, जिसके बाद टीम गठित करते हुए स्वेता तिवारी ओर भाई को विभिन्न धाराओं के साथ गिरफ्तार किया गया । वही आरोपी की माँ फरार है जिसकी तलाश जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post