जबलपुर । नरसिंहपुर-करेली के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया है। जिस कारण जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर अधिकारी ओर कर्मचारी पहुंच गए। जिन्होंने डब्बी को वापस पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया। रेल यातायात बंद होने से कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए। कटनी, दमोह, भोपाल के रास्ते इटारसी भेजा जा रहा है।
इन ट्रेनों को किया गया री-शेड्यूल
- वंदे भारत एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रि- शेड्यूल किया गया है। जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 5.30 बजे घंटे और बिलासपुर-इंदौर एक्ससप्रेस 9 घंटे देरी से गन्तव्य स्टेशन पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तित
- वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 22688 वाराणसी-मैसूर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-कटनी मुड़वारा- बीना - भोपाल - इटारसी होकर चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली 11038 गोरखपुर- पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-कटनी मुड़वारा- बीना - भोपाल - इटारसी होकर चलाई जाएगी।
- दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस जबलपुर-कछपुरा- गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
- रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- कछपुरा -गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
- पटना से प्रस्थान करने वाली 12742 पटना- वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी - बीना- भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी।
-छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी - बीना - भोपाल - इटारसी होकर चलाई जाएगी।