जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्त... यात्रियों में रोष व्याप्त


जबलपुर। जबलपुर से अमरावती को जाने वाली   गाड़ी संख्या 12160 को निरस्त किया है । इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से चलकर नरसिंहपुर, इटारसी मार्ग से अमरावती जाने वाली जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12160, आज  20 जुलाई को लिंक रेक अत्यधिक देर से चलने के कारण रद्द कर दिया गया है। इसी तरह आज 21 जुलाई को भी अमरावती से चलकर इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर मार्ग से जबलपुर को आने वाली अमरावती- जबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी न.12159 भी रेक के अभाव में निरस्त रहेगी। इस ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना यात्रियों के दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से रेल प्रशासन द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने अमरावती एक्सप्रेस के निरस्त होने पर यात्रियों को उनके द्वारा दिए गए रेल भाड़े की पूरी रकम को वापस  करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

यात्रियों की बड़ी परेशानी
चंद घंटों पहले रेलवे द्वारा जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस को निरस्त किए जाने से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है । उल्लेखनीय है कि यह गाड़ी नागपुर होते हुए जाती है, जिसमें ज्यादातर ऐसे लोग सफर करते हैं जो नागपुर इलाज कराने के लिए जाते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post