जबलपुर पुलिस का नशे के सौदागरों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार... लाखों रुपयो के नशीले इंजेक्शनो के साथ मेडिकल संचालक गिरफ्तार


जबलपुर।
पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर ऑपरेशन से शिकंजा चलाया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप जबलपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों को बरामद किया गया है, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग  20 वर्ष होगी, पीले मटमैले रंग की फुल टीशर्ट पहले हुये गोपालबाग की तलैया के पास थैले में नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये लेकर खड़ा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का युवक थैला लिये ,खड़ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम 20 वर्षीय राजू विश्वकर्मा उर्फ राकेश निवासी दुर्गा मंदिर के पास लालमाटी घमापुर बताया, कब्जे में रखे थैले की तलाशी लेने पर पेकाविल फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी की 10 एमएल वाली 100 बाटल एवं बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन के 100 इंजेक्शन 2 एम एल वाले रखे मिला।


इंजेक्शन बेचने सैलरी देता था मेडिकल संचालक

उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त नशीले इंजैक्शन मेडिकल स्टोर एम एन फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी द्वारा बेचने के लिये देना तथा उक्त नशीले इंजेक्शन को स्वयं घूम घूम कर बेचना बताते हुये उक्त नशीले इंजेक्शन बेचने के एवज में नीरज परियानी द्वारा 30 हजार रूपये महीने  देता था। आरोपी ने बताया कि ऐसी ही नशीले इंजैक्शन अत्याधिक मात्रा में नीरज परियानी के पास और हैं जिसे नीरज परियानी किसी गोदाम में छिपाकर रखता है।

5 कार्टून में मिला इंजेक्शन का जखीरा
 पुलिस ने आरोपी .एन. फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक 48 वर्षीय नीरज परियानी निवासी नरसिंह नगर काली मंदिर के पास रांझी को बड़ी ओमती एम एन फार्मा मनी प्लाजा के पास से अभिरक्षा में लिया गया । पूछताछ पर आरोपी ने नीरज परियानी से नशीली दवाओं के संबंध में पूछताछ की जिसने राजू उर्फ राकेश विश्वकर्मा के माध्यम से नशीले इंजेक्शन जगह जगह बिकवाना स्वीेेकार करते हुये नशीले इंजेक्शनों का भण्डारण आनंद कालोनी स्थित समीर गुप्ता के मकान केे कमरे के अंदर गोदाम में  5 कार्टूून में पेकाविल, एवं 3 कार्टून में ब्यूपिन इंजेक्शन रखना बताया, आरोपी नीरज परियानी की निशादेही पर आनंद कालोनी स्थित समीर गुप्ता के मकान में दबिश देते हुये  5 कार्टून में 10 एमएल वाले पेकाविल के 2800 वायल एवं 3 कार्टून में 2 एमएल वाले ब्यूपिन के 4400 नग इंजेक्शन के कुल कीमती लगभग  8 लाख रूपये के नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पहले भी पकड़े जा चुके आरोपी
उल्लेखनीय है कि नीरज परियानी पूर्व में थाना बेलबाग में एवं राजू विश्वकर्मा थाना घमापुर एवं रांझी में नशीले इंजैक्शन सहित पकड़े जा चुके है। इसी प्रकार क्राईम ब्रांच एवं थाना पुलिस के द्वारा अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये  637 नशीले इंजैक्शन कीमती लगभग 70 हजार रूपये के किये गये हैं ।

  
               

Post a Comment

Previous Post Next Post