जबलपुर । पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा आज शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस युवा अध्यक्ष जितिन रात ने बताया कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस तरह अपने भांजे भांजियों को रोजगार के नाम पर टोपी पहना रहे हैं, उसी की तर्ज पर युवक कांग्रेस जबलपुर द्वारा मामा की टोपी पहन कर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांगा गया। मालवीय चौक पर हुए प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि मप्र में अपनी भर्तियों के लिए पहले भी बदनाम रहे व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) का नाम भले ही बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड यानी (पीईबी) किया गया हो, लेकिन घोटाले के मामले सामने आते रहते हैं। उन्होनें बताया कि मप्र में एक और भर्ती घोटाला हुआ है, जिसे पटवारी भर्ती घोटाला या व्यापम 3.0 कहे तो कोई गलत नहीं होगा, ग्वालियर के कथित बीजेपी नेता के एक कॉलेज में परीक्षा देने वाले अशिकांश आवेदकों का मेरिट सूची में नाम आना इस बात का जीता जागता सबूत है, इससे मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) एक बार फिर से कटघरे में है।
भाजपा विधायक के परीक्षा केंद्र से निकले टॉपर्स
प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि पटवारी भर्ती में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक विधायक के परीक्षा केंद्र से न सिर्फ 114 अभ्यार्थियों का चयन हो गया है, बल्कि टॉप टेन में 7 परीक्षार्थी इसी केंद्र से आये हैं। सभी टॉपर्स के स्कोर करीब-करीब एक जैसे है। विधायक के सेंटर से 7 अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है, इन 7 टॉपर ने कुल 200 अंकों वाली पटवारी परीक्षा में 174.88 से लेकर 183.86 तक अंक हासिल किए हैं। अकेले विधायक के सेंटर से 114 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष पारस जैन, अंकुर गुप्ता, कपिल भोजक, सक्षम गुलाटी, सचिन बाजपेई, आसिफ कुरेशी, मोंटी बंशकार, परवेज अख्तर, भानु यादव, रविंद्र गौतम, ललित सोनी, शेख फारुख, अमन अरबी, सोनू कुकरेले सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन
मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित ग्रुप 2 सब गु्रप 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले एवं भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई छात्र नेता सागर शुक्ला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी के नेतृत्व में मालवीय चौक में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने के दौरान पुलिस से झड़प हो गई । पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग कर मुख्यमंत्री का पुतला जलने से रुका लेकिन एसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डाल पुतले को फिर जलाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को रोका, जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता धरने पर बैठकर पटवारी भर्ती परीक्षा की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच की माँग करने लगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघु तिवारी, शेख फारुख, मोहसिन खान, अंकित कोरी, शाहनवाज अंसारी, शिसान्त ठाकुर, अमन खरे, साहिल थॉमस, अमित सिंह, लखन श्रीवास्तव, इमरान खान, अंकित शुक्ला, सैफ अली, निखिल, शादाब मस्तान आदि उपस्थित थे।
Tags
jabalpur