जबलपुर : छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन...परीक्षा एवं रिजल्ट घोषित न होने पर जताया विरोध


जबलपुर ।
आज मंगलवार को नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्रों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया। छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध जताया। कई समय से नर्सिंग और पैरामेडिकल की परीक्षा परिणामों की घोषणा न होने से छात्रों द्वाराप प्रदर्शन किया गया है । इस दौरान दर्जनों छात्रों ने मिलकर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किए गए हैं। वही शैक्षणिक सत्र 2023-24 को जीरो ईयर घोषित भी कर दिया गया हैं। छात्रों ने कहा यदि परीक्षा नहीं होती है तो वोट भी नहीं दिया जाएगा। मप्र छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे के मुताबिक मेडीकल युनिवर्सिटी में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। छात्रों की आवाज को अनसुना किया जा रहा हैं। जिसके विरोध में मप्र छात्र संघ के द्वारा भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कोर्स के सत्र 23-24 को शून्य घोषित किए जाने के निर्णय का विरोध किया गया ।
पलायन करने मजबूर हो रहे छात्र
संघ का कहना हैं अधिकारी अपनी नाकामी छिपा कर प्रदेश के छात्रों को अन्य प्रदेश और निजी विश्वविद्यालय में पलायन की ओर मजबूर कर रहे है। मेडिकल विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त प्रतिष्ठित और शासकीय कॉलेजों के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ सत्र 20-21 नर्सिंग और 21-22 पैरामेडिकल की परीक्षाएं कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं कराई गई, जिसको तत्काल प्रभाव से कराया जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post