जबलपुर। भोपाल से दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस आज जबलपुर स्टेशन पर 6 घंटा देरी से पहुचेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज 2 जुलाई को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4 बजे से 6 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 10 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इस तरह से यह रास्ते में सभी स्टेशनों पर 6 घंटे देरी से पहुंचेगी।
जबलपुर स्टेशन आने का ये रहेगा समय
भोपाल स्टेशन से लेट चलने के कारण अब यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर रात 9:25 बजे की जगह अगले दिन सुबह 3:35 बजे पहुचेगी। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से शाम 4 की बजाय रात 8 बजे रवाना हुई थी।