जबलपुर : स्विफ्ट कार में पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध शराब...बाइक से पीछा कर दबोचे गए आरोपी


जबलपुर ।
भारी मात्रा में स्विफ्ट कार से अवैध शराब ले जाते 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। इस मामले मेुं थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार कटनी से अधारताल की तरफ अधिक मात्रा में अवैध शराब लायी जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा अधारताल तलाब दुर्गा मंदिर के पास बेरिकेट लगाकर नाकाबंदी की गई। जहां पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार कटनी महराजपुर तरफ से आती दिखी, जिसे रोका जो नहीं रूकी और तेजी से अधारताल तरफ भागी। इसके बाद पुलिस द्वारा शासकीय वाहन एवं मोटर सायकल से पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया कार चालक ने धनी की कुटिया के पहले आदर्श नगर काली मंदिर तरफ पकड़ा गया। पूछताछ पर कार में बैठे आरोपियों ने अपना नाम 20 वर्षीय आशुतोष पटेल निवासी एनसीसी क्रेडिट के सामने जागृतिनगर थाना एनकेजे जिला कटनी एवं 23 वर्षीय ऋ षभ दुबे निवासी बाड़ा काला गेट के पास जागृतिनगर एनकेजे जिला कटनी बताया ।


इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार की तलाशी लेने पर कार की पीछे वाली सीट में 2 सफेद रंग की बोरी एवं डिक्की में रखी 2 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 1 हजार पाव देशी शराब लगभग 90 हजार रूपयों की रखी हुई मिली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 हजार पाव देशी शराब एंव शराब परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त करते हुए कार्रवाई की। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुमार, भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक राजेश केवट, इंद्रजीत, विमल, टेकवन की सराहनीय भूमिका रही ।
 


Post a Comment

Previous Post Next Post