जबलपुर। पुलिस द्वारा लाखों रुपए की कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया है । इस संबंध में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तिलवारा रोड से नयागांव की ओर टाटा आयशर कम्पनी का ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा है जिसके ड्रायवर एवं क्लीनर अपनी सीट के नीचे गांजा की बोरी रखे हुये कहीं सप्लाई करने जा रहे हैं। तुरंत दबिश दी गई तो रंगे हाथ पकडे जायेंगे। सूचना पर एनडीपी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से नयागांव हनुमान मंदिर के पास दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति ट्रक मेे बैठे दिखे। पुलिस द्वारा पूछताछ पर अपन नाम 31 वर्षीय भूपेन्द्र यादव उम्र 31 निवासी उदय नगर कालोनी देहात जिला बिदिशा तथा क्लीनर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 24 वर्षीय डोंगर सिंह याद ग्राम बिजौनिया थाना शमसाबाद जिला बिदिशा बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर भूपेन्द्र यादव की सीट के पीछे प्लास्टिक की 3 बोरी मे एवं डोंगर सिंह यादव की सीट के पीेछे प्लास्टिक की 3 बोरी में गांजा रखा मिला।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त गांजा की तौल करने पर कुल 136 किलो 300 ग्राम गंाजा कीमती 27 लाख 20 हजार रूपये का होना पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित गाड़ी जब करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है इस कार्यवाही में नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक रोही ज्योत्षी, आरक्षक, प्रीतम सिंह मार्को, उपेन्द्र गौतम की सूचना पर थाना प्रभारी गोरखपुर अरविन्द चौबे, उप निरीक्षक शेषनारायण, सहायक उप निरीक्षक राजीव दुबे, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक अनूप डेहरिया, जावेद, सत्यनारायण, रवि सागर पाण्डेय, रत्नेश राय, प्रमोद मिश्रा, मोहित राजपूत, शैलेन्द्र की भूमिका रही।