जबलपुर : सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में लोकायुक्त की दबिश...रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया बाबू


जबलपुर।
लोकायुक्त द्वारा एक बडी कार्रवाई करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त के कार्यालय में दबिश देते हुए एक सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा है। इस मामले लोकायुक्त द्वारा बताया गया कि 58 वर्षीय रामचरण प्रजापति पिता स्वर्गीय गयादीन प्रजापति निवासी मकान नंबर- 120/1 मुंबा देवी, आचार्य विनोबा भावे वार्ड थाना घमापुर जबलपुर द्वारा शिकायत कर बताया गया था कि वे कार्यालय में उडनदस्ता में मुख्य आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्होंने बताया कि  20 जून 2022 को उपायुक्त आबकारी द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 2018 से तृतीय उच्चतर समय वेतनमान के आदेश जारी किए जा चुके थे। जिसका वेतन वर्तमान में आवेदक को प्राप्त हो रहा था और लगभग उसका एरियर 1 लाख रूपए बन रहा है।

बिल बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

पीडित के मुताबिक इसी एरियर का बिल बनाने के एवज में कार्यालय के बाबू अशोक जायसवाल द्वारा 5 हजार रूपयों की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त द्वारा रूपरेखा तैयार कर आरोपी 34 वर्षीय अशोक जायसवाल पिता स्वर्गीय रामदुलारे जायसवाल को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया है। 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post